GBPS (गीता- भागवत प्रचार सेवा) की स्थापना कृष्णतत्त्ववेत्ता श्री तेजस्वी दास जी के द्वारा बलराम पूर्णिमा के पावन अवसर पर सन् 2016 में वृन्दावन में की गयी |
इस संस्था के शरणास्पद आचार्य विश्वगुरु श्रीलजीव गोस्वामी पाद जी है |
यह एक आध्यात्मिक संस्था है जिसमे गीता - भागवत का ज्ञान विश्वगुरु श्रीलजीव गोस्वामी पाद जी के ग्रंथों (श्री भागवत संदर्भ और श्री गोपाल चम्पू) के अनुसार दिया जाता है |
GBPS चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रवर्तित गौड़ीय सम्प्रदाय की एक शाखा है | इसके उपास्य तत्त्व राधाकृष्ण है |
साधन भक्ति के रूप में रागानुगा भक्ति को मानव जीवन के परमलक्ष्य (गोलोक/व्रजप्रेम) की प्राप्ति का उपाय बताया गया है |
GBPS द्वारा गीता-भागवत का ज्ञान वाचन, प्रवचन, सत्संग, श्रीमद्भागवत सिद्धांत कथाओं और श्रीकृष्ण कथाओं के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
GBPS के वार्षिकोत्सव के रूप में मुख्यरूप से 3 उत्सव मनाये जाते है जिनमें कई हजारों की संख्या में भारतवर्ष के अलग-अलग प्रान्तों से भक्तजन आकर उत्साहपूर्वक भाग लेते है।